Top Stories
भारतीय रिजर्व बैंक ने नौ साल बाद 8.46 टन सोना खरीदा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने करीब नौ साल बाद वित्त वर्ष 2017-18 में 8.46 टन सोने की खरीद की। आरबीआई की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उसके पास 30 जून 2018 को 566.23 टन सोना था।
30 जून 2017 को स्वर्ण भंडार 557.77 टन था। एक वर्ष के दौरान सोने के भंडार में 8.46 टन बढ़ोत्तरी हुई। आरबीआई ने इससे पहले नवंबर 2009 में अंराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन सोना खरीदा था।
खुशखबरी: चांदी 650 रुपये सस्ती, सोने का भाव 100 रुपये गिरा
आरबीआई ने अपने स्वर्ण भंडार में से 292.30 टन को नोट जारी करने वाले विभाग की संपत्ति दिखाया है। बाकी 273.93 टन सोना बैंकिंग विभाग की संपत्ति है। बैंकिंग विभाग के सोने का कुल मूल्य 30 जून 2018 को 11.12% बढ़कर 69,674 करोड़ रुपये हो गया जबकि 30 जून 2017 को यह 62,702 करोड़ रुपये था।