BusinessNationalTop Stories

रिलायंस जिओ दूसरी सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी,भारती एयरटेल को पीछे छोडा

 

दिल्ली। ढाई साल में रिलायंस जिओ टेलीकॉम कंपनी ने बाजा के अधिकांश हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है। रिलायंस जिओ कंपनी ने भारती एयरटेल को पीछे छोडते हुए टेलीकॉम कंपनियों में दूसरी सबसे बडी कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है। इस साल ​हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने टेलीकॅम कंपनियों के ग्राहकों को आंकडे जारी किए है जिसमें रिलायंस जिओ ग्राहकों की संख्या 32.29 करोड़ और बाजार में हिस्सेदारी 27.80 फीसदी है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस ने सितंबर 2016 में जिओ नाम से टेलीकॉम के बाजार में अपना पहला कदम रखा था, उस जिओ ने फ्रि कॉलिंग, नेट डाटा दिया था। शुरूआत में जिओ ने धूम मचा दी थी, शंहर,गांव सभी इलाकों में जिओ के ग्राहक बन गए। इसी गति से जिओ ने साल 1995 में शुरू की गई भारती एयरटेल को पीछे छोडते हुए टेलीकॉम की दूसरी सबसे बडी कंपनी बन गई हैं
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया है। वोडाफोन आइडिया के 39.75 करोड़ ग्राहक और 33.36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। इसी तरह जिओ अब दूसरे स्थान पर है और भारती एयरटेल अब दूसरे पायदान से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है, भारती एयरटेल के 32.03 करोड़ ग्राहक और बाजार में 27.58 फीसदी हिस्सेदारी है।

Related Articles

Back to top button