प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा से लेकर डॉलर के लुढकने तक की खबर यहां पढें…
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में 17-वर्षीय दलित लड़की से पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार रविवार को रतनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले फुलेट गांव में 17-वर्षीय दलित लडकी से सामूहिक बलात्कार की वादात को अंजाम दिया गया। लडकी से बलात्कार करने के दौरान आरोपियों ने विडियो बनाया है। पुलिस ने आरोपियो पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है।
उप्र में कांग्रेस संगठन को खडे करने ओर लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रयागराज के मनैया घाट से अपनी तीन दिन की गंगा यात्रा शुय की है। प्रियंका की यात्रा तीन दिन बाद वाराणसी के अस्सी घाट पर समाप्त होगी। प्रियंका ने गंगा घाट से नाव मे सवार होकर अपनी यात्रा शुरू की है।
गोवा के बीजेपी विधायक ग्लेन टिक्लो ने पणजी में कहा है कि बीजेपी के 12 विधायकों में किसी एक को सीएम बनना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने भी अपने 14 विधायकों का हवाला देकर सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है। गोवा में मानोहर पर्रिकर के निधन के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री की दौड शुरू हो गई है।
एमडीएमके प्रमुख वाइको ने चेन्नई में दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में डएमके -नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सभी 40 सीटें जीतेगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन की अर्ज़ी पर सीबीआई और कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को नोटिस जारी किया है। जेल प्रशासन ने सुनवाई अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें क्रिश्चियन मिशेल को पंद्रह मिनट फोन पर बात करने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है। क्रिश्चियन मिशेल को 22 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा हे कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी अस्सी लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है हमारा गठबंधन इतना मज़बूत है कि बीजेपी को हरा सकता हैं कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में बीएसपी,एसपी और आरएलडी के लिए सात सीटें छोड़कर गलत संदेश नहीं देना चाहिए।
लुधियाना मे लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच चुनाव-पूर्व गठबंधन नहीं होगा। शिरोमणि अकाली दल नेता सेवा सिंह सेखवां का कहना है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन पर बातचीत करने के लिए दोनों ही दलों के नेताओं के बीच रविवार को होने वाली बैठक नहीं हुई ।
विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आग लगने के कारण टर्मिनल एक से अमेरिका उडने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बताया कि रविवार शाम को टर्मिनल में आग लगी हैं और इस इलाके को खाली करा लिया गया है।