दशक बाद इंदौर में वापसी हुई रमन सिंह की
– पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में आयजी पदस्थ
इंदौर. भारतीय पुलिस सेवा 2001बैच के अधिकारी डॉ रमन सिंह सिकरवार ने डायरेक्टर पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में आयजी का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे डीआयजी उज्जैन पदस्थ थे। दस साल बाद उनकी इंदौर में वापसी हुई है।
1987 बैच के डीएसपी रमन सिंह सिकरवार संभवत:2009 में इंदौर में एसपी स्पेशल ब्रांच पदस्थ थे।इसके बाद एसपी आलीराजपुर, सिवनी, रतलाम, शिवपुरी, सीहोर एसपी रहने के बाद, डीआयजी भोपाल पदस्थ थे। वहां धर्मेंद्र चौधरी को पदस्थ किए जाने के बाद उन्हें डीआयजी उज्जैन पदस्थ किया गया था।आयजी पदोन्नत किए जाने के बाद शासन ने उन्हें फ़ील्ड की अपेक्षा इंदौर में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ किया है।
राज्य में मप्र पुलिस की कुल चार अकादमी हैं जिनमें से दो पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल और रुस्तमजी आरएपीसीई इंदौर में हैं। भोपाल में पुलिस ट्रेनिंग अकादमी और सागर में जेएनपी है।