Top Stories

कमजोर छात्र हैं राहुल, परीक्षा के समय मंदिर-मंदिर घूमते हैं: रमन सिंह

रायपुर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के लिए चुनाव प्रचार कर रायपुर लौटे छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की स्थिति परीक्षा से पहले ठीक तरह से पढ़ाई न करने वाले बच्चे की तरह है, जो एग्जाम के दौरान मंदिर-मंदिर घूमता है।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि भगवान उन बच्चों के चेहरे पहचानते हैं, जो सिर्फ परीक्षा के दौरान ही दर्शन करने जाते हैं। सीएम ने कहा कि जो बच्चे सही तरीके से पढ़ाई नहीं करते हैं, और परीक्षा से डरे हुए होते हैं वो किसी एक मंदिर में नहीं ठहरते बल्कि मंदिर-मंदिर घूमते हैं, ठीक यही हालत राहुल गांधी की है।

दरअसल पिछले माह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वोटर्स को लुभाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कई मंदिरो में भगवान के दर्शन कर पूजा-पाठ करते नजर आए थे, जिस पर सीएम रमन ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है।

आपको बता दें कि 225 सीट वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होगी। और 15 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी पारा गरमाया हुआ है और दोनों ही दलों के नेता आगे आने वाले समय में एक दूसरे पर सियासी वार और तेज कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button