राजनाथ बोलें: चीजों से समझौता कर सकते हैं, राष्ट्रीय स्वाभिमान से नहीं
दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान पर चर्चा हो रही है। इस बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ ने सरकार की तरफ से जबाव देते हुए कहा कि हम चीजों से समझौता कर सकते हैं, राष्ट्रीय स्वाभिमान से कभी नहीं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बताचीत हो रही थी उस समय विदेश मंत्री जयशंकर वहां पूरे वक्त मौजूद रहे। बातचीत के दौरान कश्मीर के मामले में बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर राष्ट्रीय स्वाभिमान का सवाल है। हम अपने स्वाभिमान पर आंच नहीं आने देंगे। कश्मीर मामले में किसी की भी मध्यस्थता का कोई सवाल ही नही उठता है। अब पाकिस्तान से कश्मीर के साथ पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी।
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए बयान में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे कश्मीर ममाले में वो मध्यस्थता करने को तैयार है ऐसा करने में उन्हें खुशी होगी। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर मामले में सहयोग मांगा है। ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हंगामा मच गया। संसद में विपक्ष ने सरकार से सवाल किए। मंगलवार को भी संदन में ट्रंप के बयान पर चर्चा हुई और बुधवार को राजनाथ सिंह को जबाव देना पडा।