Rajasthan Assembly Election: PM मोदी बोले, खादी की मोदी जैकेट पॉपुलर हो गई तो इनको मिर्ची लग जाती है
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दौसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का नौजवान आज अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। वो नौकरी का याचक नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहता है। हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बनाई, इस योजना के तहत कोई भी नौजवान जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है उसके लिए हमने बैंक के दरवाजे खोल दिये।
उन्होंने कहा कि आजकल एक जैकेट पॉपुलर हो गया है। खादी के उस जैकेट को लोग मोदी जैकेट बोलते हैं तो इनको मिर्ची लग जाती है कि ये गांधी जी की खादी मोदी जैकेट कैसे बन गई। गांधी जी ने जो खादी से भारत को आत्मनिर्भर करने का सपना देखा था। यही दौसा का बना तिरंगा पूज्य बापू ने सबसे पहले फहराया था, यह गर्व इस धरती पर है, यहां के बुनकरों, यहां के श्रमिकों, यहां के सोच को पूरा देश नमन करता है। देश का दुर्भाग्य रहा कि जिस खादी के द्वारा महात्मा गांधी जी स्वावलंबन के लिए काम करते थे ये नकली गांधी परिवार ने खादी का नामोनिशान मिटा दिया। किसी कांग्रेसी नेता के मुंह से आपने कभी खादी की बात सुनी है क्या?
ना इनके पास नीति है और ना ही इनके पास नीयत
पीएम मोदी ने कहा कि जिसको यहां के लोग बड़ा किसान नेता मानते हों उसी पार्टी का अध्यक्ष कुम्भाराम को कुम्भकरण कह दे, इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। ये इतना कन्फ्यूज हैं कि इन्हें ये भी नहीं पता कि कुम्भकरण ने क्या किया और कुंभाराम ने क्या किया। ऐसे लोग राजस्थान का भला कर सकते हैं क्या?’ उन्होंने कहा कि जिसके पास नेता ना हो, नीति ना हो और नियति ना हो उनके भरोसे क्या हम राजस्थान सौंप सकते हैं? कन्फ्यूज नेतृत्व और फ्यूज पार्टी ना कांग्रेस का भला कर सकती है ना देश का। ना इनके पास सशक्त नेतृत्व है ना इनके पास नीति है और ना ही इनके पास नीयत की कोई संभावना है।
भारत माता की जय बोलने पर सीमा पर तैनात मेरे जवानों की याद आती है
दौसा में प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान का हर नागरिक जब भारत माता की जय बोलता है तो सीमा पर तैनात मेरे जवानों की याद आती है, हर हिन्दुस्तानी जब भारत माता की जय बोलता है तो सियाचिन में माइनस 40 डिग्री में देश के लिए खड़े जवानों की तपस्या याद आती है। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के एक-एक मतदाता को कहना चाहता हूं कि 7 दिसंबर को भारी मात्रा में मतदान करें और तय करें पहले मतदान फिर जलपान। फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमल के निशान पर बटन दबाएंगे और भाजपा को विजयी बनाएंगे।