Top Stories
राज ठाकरे की चेतावनी, पाक कलाकारों के साथ काम किया तो फिर वह करेंगे कार्रवाई
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में हमारे देश के कई जवान शहीद हुए और कई बुरी तरह जख्मी इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है, और इसी के चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की फिल्म विंग ने शनिवार को भारतीय म्यूजिक कंपनियों को मौखिक तौर पर चेतावनी दी कि भारतीय म्यूजिक कंपनियां किसी भी पाकिस्तानी गायकों के साथ काम ना करें और अगर वह फिर भी उनके साथ काम करती हैं तो महाराष्ट्र निर्माण सेना अपने तरीके से कार्रवाई करेगी।
भूषण कुमार की टी सीरीज कंपनी ने हाल ही में राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो गाने बनाए थे। एमएनएस की फिल्म विंग के मुखिया अमेय खोपर ने बताया कि इस चेतावनी देने के बाद दोनों पाकिस्तानी सिंगर के गाने कंपनी के यूट्यूब चैनल से हटा दिए है।