छत्तीसगढ़ में टेनिस अकादमी खोलेंगे रोहन बोपन्ना
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को गोंडवाना कप अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ टेनिस कोर्ट पर हाथ भी आजमाया।
10 लाख रुपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ी सिद्धार्थ और साक्षी मिश्रा को स्कॉलरशिप दिए जाने की भी घोषणा की गई। समारोह के दौरान बोपन्ना ने मुख्यमंत्री को कॉफी का पैकेट उपहार स्वरूप दिया।
वहीं मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की कला को दर्शाता मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने बताया कि रोहन बोपन्ना जल्द ही राज्य में टेनिस प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करने वाले हैं। इस अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।