Top Stories
रेलवे ने सवारी गाडी का किराया बढाया
दिल्ली। साल 2020 से ठीक कुछ घंटे पहले भारतीय रेलवे ने सवारी गाडियो का किराया बढा दिया है। किराए में 1 से 4 पैसे प्रति किलोमीटर में ढ़ोतरी की है। नया किराया एक जनवरी 2020 से लागू होगा।
— कितना बढ़ा किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
— मेल और एक्सप्रेस नॉन एसी
सेकेंड क्लास (मेल,एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास (मेल,एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास (मेल,एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
— एसी क्लास
एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर