NationalTop Stories

अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी,आंतकवादी संगठनों के लेटर हेड मिले

एनआईए ने आंतकवदियों को वित्त पोषण मामले में अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी की

पुलवामा आंतकी हमले के बाद सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसी को पूर्ण रूप से स्वतंत्र कर दिया है। असी के तहत अब हर तरह से आंतकी और उसकी मदृद करने वालों पर शिकांजा कसा जा रहा है। मंगलवार को एनआईए ने आंतकवदियों को वित्त पोषण मामले में कश्मीर में पुलिस और सेना की साथ मिलकर अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। कुल नौ ठिकानों पर छापे मारे गए है जिनमें हुर्रियत (जी) प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी, अशरफ सेहरई, जफर अकबर भट , मसरत आलम, मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक, शब्बीर शाह सहित नौ अलगाववादी नेताओं के घर शामिल हैं। इस छापे मारी में मीरवाइज उमर फारूक पाकिस्तान से हॉटलाइन पर बात करने के उपकरण, आंतकवादी संगठनों के लेटर हेड, पाकिस्तानी वीसा की मांग से जुडे दस्तावेज पाकिस्तान शिक्षा संस्थाना में दखिले के लिए। एनआईए की टीम ने अगाववादी नेताओं के घर से बैंक लेन देन की दस्तावेज, लेपटॉप, ई पेड, मोबाइल सहित डिवाईस बरामद की है।

एनआईए की टीम पर पथ्राव भी हुआ
जानकरी के अनुसार एनआईए की टीम जब मायसूमा स्थित यासीन मलिक के घर पर छापेमारी कर वापस बाहर आ रही थी तभी वहां मौजुद मलिक के समर्थकों ने टीम पर पाथराव कर दिया । पुलिस और सेना ने पेलेट गन का उपयोग कर पथराव करने वालो पर नियंत्रण कर लिया।

घाटी में देा दिन का बंद

अलगाववदी नेताओं की पकड और उनके घरों पर हो रही छोपमारी के विरोध में कश्मीर में दो दिन बंद रखा गया है। इससे पहले भी बंद यिा गया था लेकिन इससे सेना, पुलिस या सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई पर कोई असर नहीं हुआ है।

इनकी हटाई गई है सुरक्षा

सरकार ने पुलवामा आंतकी हमले के बाद अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली है, जिसमें
सैय्यद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, अगा सैयद मौसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफ र अकबर भट, नईम अहमद खान, फारुख अहमद किचलू, मसरूर अब्बास अंसारी, अगा सैयद अब्दुल हुसैन, अब्दुल गनी भट, मोहम्मद मुसाद्दिक भट और मुख्तार अहमद वजा शामिल हैं

Related Articles

Back to top button