राहुल गांधी पर इस बार स्मृति ईरानी भारी पडेंगी!,इसलिए केरल की वयनाड सीट से चुनाव लडेंगे राहुल
-राहुल गांधी को केरल प्रदेश कांग्रेस ने दिया वयनाड लोकसभा सीट लडने का प्रस्ताव
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी भारी पड रहीं हैं क्या! यदि हॉं तो क्या इसलिए ही राहुल गांधी को केरल कांग्रेस कमेटी की ओर से केरल की सबसे सुराक्षित सीट वयनाड से चुनाव लडने का प्रस्ताव भेजा गया है। केरल कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को वायनाड से लोकसभा चुनाव लडने का प्रस्ताव भेज कर बीजेपी को एक ओर मुद्दा दे दिया है। चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर क्यों राहुल केरल जा रहे है।
जानकारी के अनुसार केरल प्रदेश कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा उम्मीदावर के रूप में नाम प्रस्तावित किया है। केरल कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। यह सिर्फ केरल प्रदेश कांग्रेस की तरफ से एक प्रस्ताव है। इस मामले में एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने बताया कि जब राहुल गांधी केरल आए थे तब भी उनसे केरल की वायनाड सीट से चुनाव लडने की गुजारिश की गई थी, अब प्रस्ताव भेजा है,पर अब तक राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया है।
— दो सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं
केरल प्रदेश में कुल 20 लोकसभा सीट है,जिसमें से कांग्रेस 16 सीटों पर चुनाव लड रही है। अब तक 14 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। शेष दो सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए है। जिसमें वयनाड और वडाकरा सीट शामिल है। इन दो सीट पर कोई खास व्यक्ति उम्मीदवार हो सकते हैं।
2014 में राहुल से स्मृति 107903 वोट से हारी स्मृति ईरानी
लोकसभा चुनाव 2014 में अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 107903 वोट से जीते थे। उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को हराया था। राहुल गांधी को 408650 वोट मिले थे,जबिक स्मृति ईरानी को 300747 वोट मिले। पिछली बार हार मिलने के बाद भी इस बार 2019 चुनाव में भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है। यह मुकबला इस दिलचस्प होगा।