राहुल के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से भोपाल पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आगामी चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हैं. वे यहां रोड शो कर रहे हैं, इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है.
राहुल गांधी उसके बाद भेल दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर रविवार की रात मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. रोड शो के लिए स्पेशल बस पहले से तैयार की गई है. 12 किलोमीटर का रोड शो दोपहर एक बजे शुरू हो चुकी है.
रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हैं. कांग्रेस का पहले से ही दावा था कि एक लाख लोग शामिल होंगे. राजधानी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें राहुल गांधी को शिव भक्त दिखाया गया है. खबरों के मुताबिक रोड शो में भीड़ इकट्ठी करने लिए टारगेट दिया गया था. प्रत्येक टिकट के दावेदारों से पांच हजार लोग अपने साथ लाने को कहा गया था.
भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कमलनाथ, सिंधिया और दीपक बावरिया ने किया स्वागत
राहुल के साथ एक गाड़ी में बैठकर लालघाटी रवाना
लाल घाटी पहुंचे राहुल गांधी
सड़कों पर उतरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब
भोपाल में जुटे प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता
रोड शो पर निकले राहुल गांधी
11 कन्याओं ने तिलक लगाकर राहुल गांधी का किया स्वागत
51 जिलों के मंच पर राहुल गांधी का हो रहा स्वागत
रॉयल मार्केट पहुंचा राहुल गांधी का रोड शो
राहुल गांधी के साथ सिंधिया, कमलनाथ भी मौजूद
विश्वकर्मा समाज के पंच पर रुके राहुल गांधी
पुराने भोपाल में चाय पीने बस से उतरे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने राजू टी स्टाल में पकौड़े खाए और चाय पिया