राहुल गांधी से कुछ दूरी पर हुए धमाके की जांच कराएगी मोदी सरकार
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके की मोदी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में यह जांच की जायेगी कि यह घटना कैसे घटित हुई और इसके पीछे कौन है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ था.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक गृह मंत्रालय इस पूरे घटना की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान हुए इस धमाके से अचानक सब घबरा गए. राहुल गांधी जब मिनी बस पर सवार थे तो उनसे चंद कदम की दूरी पर ही अचानक आग की लपटें उठीं. एकदम से तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ. लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक राहुल गांधी की आरती उतराने के लिए जो थाल लाई जा रही थी उसकी आग से गैस से भरे गुब्बारे फट गए और अचानक आग की लपटें उठीं थीं.
अचानक उठी आग की लपटें देख सभी चौंक गए. इस घटना को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है. राहत की बात यह रही कि धमाका काफी छोटा और मामूली था, लेकिन ऐसी नौबत भी क्यों आई ये सवाल उठ रहे हैं.