राहुल गांधी से गृह मंत्रालय ने पूछा बताओ कहॉं के रहने वाले हो?
— राहुल गांधी की नागरिकता पर उठे सवाल,नोटिस जारी हुआ
— बीजेपी नेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की है शिकायत
दिल्ली । कांंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल खडे हो गए है इस बार ग्रह मंत्रालय ने सवाल खडा किया है। मंत्रालय की नागरिकता शाखा ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पूछा है कि बताओ किस देश के नागरिक हो आप? राहुल गांधी से एक सप्ताह के अंदर जबाव मांगा गया है। नोटिस जारी होने से कांग्रेस में काफी गहमागहमी का महौल है।
जानकारी के अनुसार ग्रह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया नोटिस में कहा गया है कि BJP सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शिकायत पर उक्त नोटिस आपको राहुल गांधी को जारी किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि आप की नागरिकता भारतीय न होकर ब्रिटिश है। शिकायत में राहुल गांधी के नाम पर दर्ज कंपनियों के दस्तावेजा प्रस्तुत किए गए है जिसमें नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को वर्ष 2003 में यूनाइटेड किंगडम में पंजीकृत किया गया था, कंपनी के पंजीकृत दस्तावेजों में कंपनी का पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH दर्ज किया गया। इस कंपनी में डायरेक्टर औ सेक्रेट्ररी राहुल को बताया गया। 10 अक्टूबर, 2005 और 31 अक्टूबर, 2006 को कंपनी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक आय दस्जावेजों में राहुल की जन्मतारीख 19 जून, 1970 दर्ज है साथ इसमें भी नागरिकता ब्रिटिश लिखी गई है। इसके अलावा 17 फरवरी, 2009 को दी गई कंपनी की डिसॉल्यूशन एप्लीकेशन में राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटिश दर्ज की गई है।
—गृह मंत्रालय ने मांगा है जबाव
शिकायत के जारी नोटिस में गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से एक सप्ताह के भीतर सही जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है। राहु्ल गांधी द्वारा जो जानकारी दी जाएगी उसका मंत्रालय परिक्षण कर जांच प्रतिवेदन तैयार करेगा और तय होगा कि राहुल गांधी किस देश के रहने वाले है। दरअसल, डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सबसे राहुल गांधी की नागरिकता का मामला साल 2015 में उठाया उस समय कोई दस्तवेज नहीं थे और बात सिर्फ आरोप तक आकर ठहर गई थी,लेकिन इस बार स्वामी ने शिकायत के साथ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए है।
—राहुल के पास भारतीय पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास भारतीय पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र,आधार पहचान पत्र,ड्रायविंग लायसेंस,पेन कार्ड है। यह सभी दस्तावेजा भारतीय संस्थाएं जारी करती है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय भी स्वंय यह पता लगा सकता है कि राहुल गांधी किस देश के नागरिक है।
चुनाव में इस मुदृे को उछला गया…
कांग्रेस के अनुसार बीजेपी सांसद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी कई सालों से गांधी परिवार की छवि खाराब करने की कोशिश कर रहे है। वे अब तक कुछ भी सबित नहीं कर पाए है। इस बार भी सिर्फ चुनाव में मामले को उछला गया है इससे ओछी राजनीति कहते है।