राफेल डील मामले में दस्तावेजों की होगी जांच,सरकार की याचिका खारीज: सुप्रीम कोर्ट
— राफेल डील ममाले में अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने लगाई है पुर्नविचार याचिका
दिल्ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की याचिका खारीज कर दी है। कोर्ट ने कहा हे कि पुर्नविचार याचिका के साथ पेश किए दस्तावेजों की जांच होगी। सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने की है। जानकारी के अनुसार राफेल डील मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका प्रस्तुत कर कहा था कि जो दस्तावेज कोर्ट में पुर्नचिवार यचिका के साथ पेश किए गए,वो विशेषाधिकार के अन्तर्गत आते है उन्हें इस तरह नहीं लिया जा सकता है। इन्हें मान्य नहीं किया जाए। कोर्ट ने सरकार की आपत्तियों को खारिज कर दिया और कहा कि रक्षा मंत्रालय से फोटोकॉपी किए गोपनीय दस्तावेजों का परीक्षण करेगा। इससे यह साफ हो गया कि अब मूल दस्तावेजों से कोर्ट में प्रस्तुत किए दस्तावेजों का मिलान होगा। अगर दस्तावेजा सही पाए गए तो फिर केंद्र सरकार की मुसीबतें बढना तय है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण ने समाचार पत्र द हिन्दु में प्रकाशित की गई स्टोरी के बाद सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका लगाई है। याचिका के साथ उन दस्तावेजों को भी पेश किया जिन्हें द हिन्दु ने अपनी स्टोरी के साथ प्रकाशित किया था। इस पर केंद्र सरकार ने आपत्ति ली थी कि पेश किए गए दस्तावेज विशेषाधिकार के दयारे में आते है। इस तरह से इन्हें नहीं लिया जा सकता है ओर दन पर भारोसा नहीं कर सकती हैं ।