Top Stories

मप्र राज्यसभा की दूसरी सीट से प्रोफेसर सुमेर सिंह सौलंकी बीजेपी उम्मीदवार

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश राज्यसभा सीट की दूसरी सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी चुनाव समिति ने मप्र की दूसरी सीट से प्रोफेसर सुमेर सिंह सौलंकी उम्मीदवार होंगे। बीजेपी ने 12 मार्च को राज्यसभा उम्मीदवारों की सुची जारी की है जिसमें मप्र की दूसरी सीट से प्रोफेसर सुमेर सिंह सौलंकी दिया गया है। बीजेपी 11 मार्च को राज्यसभा के कुछ उम्मीदवारों के नाम की सूची की थी जिसमें मप्र से हाल ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल था। प्रोफेसर सुमेर सिंह सौलंकी मप्र के बडवानी जिले के रहने वाले है। प्रोफेसर सुमेर सिंह सौलंकी राज्यसभा की दूसरी सीट से उम्मीदवार घोषित करने पर मप्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज एवं देश का भविष्य आज के युवाओं पर निर्भर करता है और इसीलिए भाजपा ने हमेशा युवाओं को महत्त्व दिया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब युवा प्रोफेसर डॉ सुमेर सिंह सोलंकी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button