NationalTop Stories

प्रियंका चतुर्वेदी ने दुखी मन से कांग्रेस से दिया इस्तीफा

दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इसतीफा दिया हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया। हलांकि अभी उनके इस्तीफे को लेकर कांग्रेस की ओर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को गुडवाय कह दिया है। उन्होंने लिखा हे कि बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरीयता देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक बर्दास्त किया, फिर भी जिन लोगों ने मुझे धमकी दी, उनके साथ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस घटना के बाद से प्रियंका चतुर्वेदी बेहद नाराज है कि पार्टी कार्यकताओं को महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना नहीं सिखाया जा रहा है। उन्होंने अपने साथ हुई घटना पर सोशल मिडिया में पहले दिन से लिखा है। कांग्रेस ने इस मामले को काफी हल्के में लिया, यही वजह हे कि प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

गौरतलब हे कि बीतें दिनों प्रियंका चतुर्वेदी मथुरा में राफेल डील पर प्रेस वार्ता लेने पहुंची थी, जिसमें वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकताओं ने उनसे गलत व्यवहार किया था,जिसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से की थी, पहले तो अनुशसनहीनता करने करने वाले कार्यकार्ताओं पर कार्यवाही की गई लेकिन बाद में कार्रवाही वापस लें ली गई। इससे प्रियंका चतुर्वेदी बुहत अहत हुई।

Related Articles

Back to top button