प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड शिवसेना में शामिल हुईं
— दस साल कांग्रेस में रहीं प्रियंका
मुबंई। शुक्रवार को प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड शिवसेना में शामिल हो गई। उनको शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार सुबह कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस छोडने के बाद शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उनका बचपन मुबंई में ही बीता है, कुछ दिनों से वह मुंबई में सक्रिय नहीं सकी। उन्होंने वापस मुबंई से जुडने का निर्णय लिया इसलिए शिवसेना की सदस्यता ली है। शिवसेना में रहकर संगइन को मतबूत करने का काम करूगीं । प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से मुथरा लोकसभा का टिकट नहीं मांगा था, वह उनके मामा का घर है इसलिए उस शहर से जुडाव है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के कार्यकताओं ने उनके साथ अभद्रता की और करने वालों को मुझ से ज्यादा महत्व दिया गया उन्हें वापस लिया गया।