Top Stories

जब फिरकी पर चक्कर खाकर गिर पड़े पृथ्वी शॉ, देखें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ जारी अभ्यास मैच के दौरान ‘वंडर ब्वॉय’ पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाज की. लेकिन, 19 साल के इस बल्लेबाज की पारी का अंत एक ऐसी गेंद पर हुआ, जिस वह समझ नहीं पाए. दरअसल, 22 के लेग स्पिनर डैनियल फैलिंस ने दिग्गज शेन वॉर्न के अंदाज में गेंद डाली, जिस पर पृथ्वी शॉ चकमा खा बैठे और बोल्ड हो गए.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फैलिंस ने पृथ्वी शॉ के पैर के पास अपनी फिरकी फेंकी, जिसे पृथ्वी स्वीप करना चाहते थे, इस कोशिश में वह बुरी तरह चूके और पिच पर गिर पड़े. गेंद उन्हें छकाकर पैरों के बगल से होती हुई स्टंप पर जा लगी. दूसरे छोर पर खड़े पुजारा बस देखते रह गए.

6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने अभ्यास मैच में अपनी तैयारी परखी. उन्होंने 69 गेंदों में 66 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें उनके 11 चौके शामिल हैं. उन्होंने 95.65 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. भारतीय टीम 358 रन बनाकर आउट गई गई.

भारत की ओर से इस मैच में पृथ्वी के अलावा कप्तान विराट कोहली (64), चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने अर्धशतक जमाए. अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा था.

Related Articles

Back to top button