Madhy PradeshNationalTop Stories

यूएसए की शिक्षा पद्धति को जिले में उतार रही है प्राचार्य अनिता बडग़ुर्जर भालेराव

महिला दिवस पर विशेष

बदलते सामाजिक परिद्रश्य में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषो के साथ कदमताल कर रही है और अपने अनुभव से समाज में एक नई क्रांति का विस्तार भी कर रही है। पचामा हाईस्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनिता बडग़ुर्जर भालेराव ने पहले तो बालिका शिक्षा को लेकर पीएचडी की उपाधि ली, जिसके बाद वह मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से तीन माह के प्रशिक्षण पर यूएसए गई और अब यूएसए की आधुनिक शिक्षा अवधारणा को जिले में आकार दे रही है। जिसके लिए उन्होंने जिले में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएं है।प्राचार्य श्रीमती अनिता बडग़ुर्जर भालेराव महिला सशक्तिकरण को बल देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

श्रीमती भालेराव अपने प्रारंभिक जीवनकाल में एक घरेलू महिला रही, लेकिन समाज में बालिकाओ और महिलाओ में समुचित स्थान दिलाने के लिए उन्होंने वर्ष 2017 में बालिका शिक्षा पर पीएचडी पूरी की, जिसके बाद उन्हें मध्यप्रदेश सरकार ने 2018 में यूएसए शिक्षा पद्धति को जानने के लिए एक दल के साथ अमेरिका की एरीजोना यूनिर्वसिटी भेजा। करीब तीन माह श्रीमती भालेराव ने यहां प्रशिक्षण लेकर  यूएसए की तकनीकी शिक्षा को गहराई से समझा। प्रशिक्षण से लौटने के बाद श्रीमती भालेराव पचामा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर आसीन हुई और उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान यूएसए की शिक्षा पद्धति को जिले में भी उतारने का प्रयास किया।

श्रीमती भालेराव ने पूरी इच्छा शक्ति से दृढ़ संकल्पित होकर अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर लगाएं और जिले के शिक्षको को यूएसए की आधुनिक शिक्षा पद्धति को न केवल सिखाया बल्कि इस शिक्षा पद्धति को जिले में अपनाने के लिए शिक्षको को प्रेरित भी किया। बालिका शिक्षा पर पीएचडी के बाद श्रीमती भालेराव जब मु यालय के निकट ग्राम पचामा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर आसीन हुई तो उन्होंने इस स्कूल की दिशा और दशा बदल कर रख दी। स्थिति यह है कि  शिक्षण संचालनालय के आला अधिकारी जब भी इस स्कूल भवन को देखने निरीक्षण करने पहुंचे तो वह भी यहां पर मौजूद व्यवस्था, साफ सफाई को लेकर काफी प्रसन्न हुए। श्रीमती भालेराव का सपना है कि वह भविष्य में बालिका और महिला शिक्षा को सशक्त करने के लिए आगामी दिनों में ओर बेहतर प्रयास करेंगी।

Related Articles

Back to top button