Top Stories

देशभर के पार्टी वर्करों को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP) के 41वें स्थापना दिवस ( 41st foundation day) के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी इस मौके पर सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी की शुरुआत हुई। 1977 में इमरजेंसी की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य पार्टियों के साथ विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता अपने हाथ ले ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई।

संयोगवश इस बार स्थापना दिवस और चार राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन हो रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस क्रम में राज्य व जिला स्तर पर वेबिनार का आयोजन कर पार्टी की प्रतिबद्धता, गौरवपूर्ण इतिहास के साथ-साथ इसके आदर्शों व प्रतिबद्धताओं पर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button