अटक सकती है प्रधानमंत्री मोदी की फिल्म
क्या 5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक “पीएम नरेंद्र मोदी” 5 अप्रैल को रिलीज होनी है,लेकिन आज मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने एक याचिका फाइल की जिसमें इस फिल्म का चुनाव के दौरान रिलीज ना किए जाने की बात कही गई है।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” को लेकर मुश्किलें भी बढ़ रही है पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को चुनाव के दौरान रिलीज करने को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने आज मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट में एक याचिका फाइल की याचिका में चुनाव के दौरान “पीएम नरेंद्र मोदी” फिल्म रिलीज किए जाने का विरोध किया गया है।
बता दें इससे पहले फिल्म के पोस्टर में गीतकार के रूप में जावेद अख्तर और समीर के नाम देने से भी यह फिल्म विवादों में आ गई थी। जावेद अख्तर और समीर ने इस फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है लेकिन उन दोनों के नाम फिर भी फिल्म के पोस्टर में दिए गए हैं।