प्रधानमंत्री मोदी का आरोप आंतकवादियों को छोडती थी सपा और बसपा की सरकारें
— देश में हुए धमकों के तार उप्र के इलाकों में रहने वालों जुडें थे
उप्र । पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाए है कि समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी आंतकवादियों और उनके सहयोगियों को छोड देती थी। देश में होने वाले धमाकों के पीछे उप्र के इलाकों में रहने वालों का शामिल होना रहता था। पीएम मोदी शुक्रवार को उप्र के अमरोहा में चुनावी रैली कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल से देश में विस्फोट नहीं हो रहे है। पहले का समय याद करने पर पता चलता है कि हर कभी उप्र सहित देश कई इलाकों में आंतकवादी विस्फोट करते थे,एजेंसियां सबूत जुटा कर विस्फोट करने वालो से उप्र में रहने वालों का सबंध और सहयोग का कंनेक्शन पता उन्हें पकडती थी,लेकिन वोट बैंक के कारण बहुजन पार्टी और समाजवादी पार्टी उन्हें रिका कर देती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है,अब आंतकवादियों को पता है कि मोदी घर में घुसकर मारेगा। पांच सालों में विस्फोट की संख्या काफी कम हुई। उन्होंने कहा कि जब आंतकवादी मारे जाते है तो विपक्षी पार्टी और रोना आता है वो पाकिस्तान में लोकप्रिय होने किए यह सब करते है।
आपके सवेक को मिला अरब सर्वोच्च नागरिक सम्मान – ज़ायद मेडल
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रधानसेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ज़ायद मेडल दिया जा रहा है यह सम्मन मेरा नहीं है यह सम्मन भारत की जनता का है।