सावधान: निवेशक कम समय में भारी रिटर्न के जाल में फंसने से बचें
वित्तीय बाजार में ऐसी सैकड़ों निवेश फर्म मौजूद हैं, जो थोड़े समय के निवेश में भारी रिटर्न का ऑफर देती हैं और लोग इसके जाल में फंस जाते हैं। जबकि रिजर्व बैंक और तमाम वित्तीय संस्थाएं ऐसे दावों पर लोगों को आगाह करती रहती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पारंपरिक या बाजार से जुड़ी किसी भी योजना में असामान्य रिटर्न में धोखाधड़ी हो सकती है, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।
एक बार इनवेस्टमेंट के बाद पैसा निकालना मुश्किल
संदिग्ध कंपनियां पहले पंजीकरण के नाम पर रकम वसूलती है। जब एक बार व्यक्ति निवेश कर देता है, तो और पैसा लगाने का दबाव डाला जाता है। अतिरिक्त निवेश नहीं करने पर पहले जमा की गई राशि भी डूबने का भय दिखाया जाता है। इस प्रकार निवेशक कंपनी के चक्रव्यूह में फंस जाता है।
नए वाहन पर पुराने नंबर के लिए देना होगा शुल्क, नई रिटेंशन पॉलिसी होगी लागू
निवेशकों को करोड़ों का चूना भी लगा
ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया, जिसमें आरोपी कंपनी ने डेढ़ महीने में पैसा ढाई गुना करने के नाम पर करोड़ों रुपये जमा कर लिए। इसने देश भर के 56 से ज्यादा निवेशकों को सवा तीन करोड़ रुपये का चूना लगाया। इसकी धोखाधड़ी के शिकार लोग गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा दिल्ली, झारखंड पंजाब और गोवा जैसे तमाम राज्यों के लोग हुए।
ऐसे डालते हैं चारा
इस मामले के पीड़ितों में एक अकाउंटेंट आशीष मकाती को 72 लाख रुपये का चूना लगा। उन्हें आरोपी कंपनी ने मोटे मुनाफे का ऑफर दिया। उन्होंने 7400 रुपये से पंजीकरण कराया। फिर उनसे 2.70 लाख रुपये निवेश करने को कहा। इस तरह रकम बढ़ती चली गई।
चिंताजनक : दुनिया के 90 फीसदी बच्चे जहरीली हवा में ले रहे सांस
अलग-अलग मदों में वसूली
पैकेज लेने के बाद कंपनी ने मुनाफा सुगम बनाने के लिए प्रोफाइल अपग्रेड करने की बात कही और अतिरिक्त राशि देने को कहा। इस बीच कंपनी ने कहा कि निवेश की गई थी, उसमें घाटा हो गया है इसकी भरपाई के लिए कंपनी को रिसर्च रिपोर्ट खरीदनी होगी।
ऐसे करें सुरक्षित निवेश
– हमेशा किसी भी कंपनी में या एडवाइजर के साथ निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी पड़ताल कर लें कि आपका निवेश गलत हाथों में नहीं जा रहा हो।
– जहां भी निवेश करें उस कंपनी की तरफ से दिए जा रहे कागजातों को ध्यान से पढ़े। ये पता लगाएं कि पैसा किस कंपनी में निवेश हो रहा है।
– अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन खुद भी देखें। किसी अंजान शख्स के भरोसे अपनी रकम को कतई न छोड़ें।
– शेयर बाजार में निवेश से रकम दोगुना करने वाले फोन कॉल और एसएमएस से सावधान रहें।