NationalTop Stories
महाराष्ट में राष्ट्रपति शासन लगा
महाराष्ट। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राष्ट्रपति ने केंद्र केबीनेट की मंजूरी पी अनुमरेदन कर दिया है। राष्ट्रपति पंजाब के दौरे से वापसी के बाद ही राष्ट्रपति शासन की फाइल पर अपने हस्ताक्षर कर दिए है। हलांकि अब शिवेसना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकती हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए राज्यपाल ने पहले शिवसेना और फिर एनसीपी को 24 घंटे का समय दिया था। सेामवार को शिवसेना ने राज्यपाल से 48 घंटे का समय मंगा था,जिसे राज्यपाल ने नहीं दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने अब तक शिवसेना को समर्थन का पत्र नहीं दिया है।