Top Stories

मंत्री जी को नहीं मिला VIP पास तो की ऐसी हरकत, प्रीति जिंटा ने खूब सुनाई खरी-खोटी

स्पोर्ट्स डेस्क। किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली से हटा इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है। 14 मई की रात IPL2018 में मुकाबला था पंजाब और बैंगलौर का। मैच को देखने मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षामंत्री कुंवर विजय शाह परिवार सहित गए थे। मंत्री जी को जब पता चला कि उनको जो पास दिए गए हैं वो वीआईपी नहीं हैं। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा। और मंत्री ने स्टेडियम पहुंचने वाले दरवाजों पर ताला जड़वा दिया।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल टूर्नामेंट का 50वां मुकाबला हुआ। पंजाब ने अपना होम ग्राउंड मोहाली से इंदौर शिफ्ट कर लिया है। दरअसल, राज्य सरकार के एक मंत्री को वीआईपी टिकट ना देना फ्रैंचाइजी को महंगा पड़ गया।

वीआईपी टिकट ना मिलने पर गुस्सा होकर मंत्री ने स्टेडियम की तरफ गुजरने वाले रास्ते बंद करवा दिए और अपने विभाग की जमीन पर पार्किंग पर भी रोक लगा दी। जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भड़क गईं। प्रीति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार के अफसरों और अधिकारियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने बताया कि हर मैच में अधिकारी 60 से 70 लाख रुपये तक के टिकट की मांग करते हैं।

Related Articles

Back to top button