Top Stories

कैटरीना के चौके-छक्कों से इंप्रेस हुई ये IPL टीम, मिला खेलने का ‘ऑफर’

भारतीयों के जेहन में क्रिकेट फीवर हमेशा ही हाई रहता है। फैन्स इस खेल को बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी क्रिकेट के प्रति अपना प्रेम सबके सामने जाहिर किया। कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेट खेलती दिखाई पड़ रही हैं। यह वीडियो सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान का है।

दरअसल, फिल्म की शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर कैटरीना कैफ क्रिकेठ खेला। कैटरीना कैफ ने भारत फिल्म के सेट से अपने क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा था, ‘पैक के बाद, भारत के सेट्स से, वर्ल्ड कप पास है, अनुष्का शर्मा शायद आप टीम के कप्तान से मेरे लिए कुछ शब्द कह सकती हैं। मेरे स्विंग में कुछ सुधार की जरूरत है, लेकिन कुल मिलाकर खराब ऑलराउंडर नहीं हूं।

अनुष्का शर्मा के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी इस बातचीत का हिस्सा बनीं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) करीब है। ऐसे में प्रीति भी प्रतिभाओं की खोज में हैं। इस वीडियो को देखते ही प्रीति जिंटा ने इस पर कमेंट किया।

प्रीति जिंटा ने कैटरीना की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, आईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स 11 पंजाब कैटरीना को हायर कर सकता है। कैटरीना इस कमेंट को देखकर खुश हुई और इसका जवाब भी दिया।

आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे बड़ी सनसनी बनकर उभरे अनजान खिलाड़ी और तमिलनाडु के रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगी। चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। अभी तक वरुण ने लिस्ट ए के नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब
खिलाड़ी खरीदे: मोजेस ऑनरीकेज (ऑस्ट्रेलिया)- 1 करोड़ रुपए, निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज)- 4.2 करोड़ रुपए, मोहम्मद शमी (भारत)- 4.8 करोड़ रुपए, सरफराज खान (भारत)- 25 लाख रुपए, वरुण चक्रवर्ती (भारत)- 8.4 करोड़ रुपए, सैम कुरेन (इंग्लैंड)- 7.2 करोड़ रुपए, हार्डस विल्युन- 75 लाख रुपए, अर्शदीप सिंह (भारत)- 20 लाख रुपए, दर्शन नलकंडे- 30 लाख रुपए, प्रभसिमरन सिंह (भारत) – 4.8 करोड़ रुपए, अग्निवेश अयाची- 20 लाख रुपए, हरप्रीत बरार – 20 लाख रुपए, मुरुहन अश्विन – 20 लाख रुपए।

बाकी टीम: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन, (मनदीप सिंह, ट्रेड)

Related Articles

Back to top button