Madhy PradeshTop Stories

प्रज्ञा ठाकुर पर 24 घंटे भारी,बोलती बंद न हो जाए

— शहीद हेमंत करकरे पर दिया बयान पीछा नहीं छोड रहा

मप्र। प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में एक भोपाल सीट बीजेपी के टिकट पर सांसद का चुनाव लड रही प्रज्ञा ठाकुर के लिए अगले चौबीस घंटे बहुत भारी है।..हो सकता है उनकी बोलती बंद कर दी जाए।

दरअसल, चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर और जिला अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में आचार संहिता के उल्लघंन का हवाला दिया गया है। चुनाव
आयोग ने लिखा है कि प्रज्ञा ने चुनावी मंच से पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर कहा कि उन्होंने श्राप दिया था इसलिए आतकवादियों ने उन्हें गाली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। चुनाव आयोग ने नोटिस में प्रज्ञा के भाषण को ठीक वैसा ही लिखकर पूछा है कि क्यों न आप पर कार्रवाही की जाए। चुनाव ने प्रज्ञा और बीजेपी अध्यक्ष से 24 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा है। अगर जवाब 24 घंटे के भीतर नहीं दिया तो एक पक्षीय कार्रवाही की चेतवानी दी गई है।

अचार संहिता के जानकारों को कहना है कि हेमंत करकरे वाले बयान पर प्रज्ञा पर कार्रवाही हो सकती,उन पर 48 या 72 घंटे चुनाव प्रचार से दूर किया जा सकता है, या फिर उन पर आचार संहिता के उल्लघंन के तहत एफआईआर दर्ज होगी।

हेमंत करकरे वाले बयान पर दुनियां भर की अलोचना झेलने के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने अपने भाषण का लहजा बदला नहीं,उन्होंने शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को लेकर बहुत कुछ ऐसा कहा जो अपत्तिजनक हो सकता है।

Related Articles

Back to top button