Madhy PradeshTop Stories

सौभाग्य योजना में सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाएं लेगी बिजली कंपनी

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) के कार्य का समय पर क्रियान्वयन के लिए कंपनी के सेवानिवृत्त सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री, लाईनमेन एवं परीक्षण सहायक की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है। बिजली कंपनी द्वारा एक वर्ष अथवा योजना की कार्यपूर्णता तक सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री एवं लाईनमेन, परीक्षण सहायक जैसे पदों पर सेवाएं लिया जाना है। कंपनी ने बताया है कि सहायक यंत्री को पच्चीस हजार रुपए, कनिष्ठ यंत्री को बीस हजार रुपए, लाईनमेन एवं परीक्षण सहायक को पंद्रह हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसमें वही सेवानिवृत्त सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री, लाईनमेन एवं परीक्षण सहायक आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 63 वर्ष से कम है। इच्छुक सेवानिवृत्त इंजीनियरों को सूचना दी गई है वे महाप्रबधंक (सं/सं.) वृत्त गोविन्दपुरा, निष्ठा परिसर भोपाल से 4 जनवरी को सम्पर्क करें।

Related Articles

Back to top button