राहुल गांधी के बयान पर सियासत गर्म
दिल्ली। शुक्रवार को छत्तीसगढ में सीएए,एनसीआर और एनपीआर पर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासत गर्म हो गई। बीजेपी ने बयान को जमकर कर लपका है और राहुल गांधी को हर बार की तरह इस बार भी घेरा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी इस तरह के बयान देना बंद करें,उन्हें ईयर आफ झूठा माना जा सकता है। देश में मोदी सरकार जो जितना पैसा भेजती है उतना पैसा लोगों तक पहुंचता है। सीएए या एनपीआर में टैक्स कहां है,यह समझ नहीं आता। राहुल गांध इसमें टैक्स कहां से ले आए? उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर देखना चाहिए जहां लोग परेशान है।
दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ में आयोजित आदिवासी उत्सव में शामिल होने पहुंचें थे,वहां उन्होंने अपने भाषण में सीएए,एनसीआर और एनपीआर का भी जिक्र किया,उन्होंने कहा कि यह काननू भी नोटबंदी की तरह टेक्स की तरह होगा।