Top Stories

आप पार्टी के पांच विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों को अब से कुछ देर पहले हिरासत में लिया गया है। विधायकों के साथ कुछ पार्षदों को भी हिरासत में लेने की खबर है।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के पांच विधायक नगर निगम द्वारा किए गए घोटाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के घर के बाहर और केन्द्रीय ग्रह मंऋी अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि नगर निगम ने दक्षिणी इलाके का 87 सौ करोड रूपए का कर माफ कर दिया है। यह एक तरह का घोटाला है जिसकी जांच होने के बाद कार्रवाई की जाना चाहिए। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के मामले में आप विधायक राघव चडडा, आतिशी, गोविंद सिंह सहित अन्य पांच विधायकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के भीतर प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Related Articles

Back to top button