Top Stories

फर्जी दस्तावेज बनाकर अपराधियों की जमानत कराने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 शातिर

भोपाल। राजधानी की एमपी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिये अपराधियों की जमानत कराता था। गैंग में शामिल शातिर भोपाल और जबलपुर में सक्रिय थे। ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों के सहारे पैसे लेकर अपराधियों को जमानत दिलाने का काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बीते एक वर्ष में एमपी नगर थाने में फर्जी दस्तावेजों पर जमानत लेने के करीब आधा दर्जन केस दर्ज किए गए थे। लगातार फर्जी जमानतों ने पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी थी। इसी के चलते पुलिस ने एसपी राहुल लोढ़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित जांच शुरू की थी। इस टीम ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए 10 लोगों गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इस गैंग के शातिर जमानत पेपर्स पर नकली जमानतदारों की फोटो लगाकर फर्जी कागज तैयार करते थे और इन्हीं कागजों के जरिये अपराधियों को जमानत दिला लेते थे। गैंग में शामिल बब्लू नाम का शख्स इसके लिए फर्जी बही के कागज लाता था, जबकि सुधाकर नामक शख्स इन कागजों पर फर्जी साइन और सील लगाता था। इस गैंग में शामिल सोफिया नामक युवती बही के फर्जी पेपर्स उपलब्ध कराती थी। बाद में कागज तैयार होने पर गैंग के सदस्य इन्हीं कागजों के आधार पर किसी भी अपराधी की जमानत ले लेते थे।

डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने चार जमानतधारों को भी गिरफ्तार किया है, जो अपनी फोटो लगाकर नकली नाम से आरोपियों की जमानत दिया करते थे। पकड़े जाने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो न्यायालय द्वारा तय जमानत राशि का 20 फीसदी कमीशन लिया करते थे। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए इन आरोपियों के पास से अलग-अलग जिलों के अधिकारियों की सील और 28 भरी हुई और 5 कोरी ऋण पुस्तिका मिली है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर मामले के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button