MP में कांग्रेस के 3 CM कैंडिडेट, खींच रहे एक दूसरे की टांग: मोदी
मध्य प्रदेश में बीजेपी के 15 साल के शासन को कांग्रेस की तरफ से मिल रही चुनौती का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को माखौल उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं, जो एक-दूसरे की टांग खीचते रहते हैं, उनके पास राज्य के लिए कोई सोच नहीं है.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत होशंगाबाद, चत्रा, पाली, गाजीपुर और उत्तरी मुंबई के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित कर रहे थे. इस दौरा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 3-3 सीएम उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा लाइन में है. कांग्रेस के पास विकास की ना तो नीति है और ना ही नीयत. ये बस एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार मे मध्य प्रदेश को ‘बीमारू’ से ‘बेमिसाल’ राज्य में बदल दिया. लेकिन कांग्रेस के नेता इस उपलब्धि को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं और फर्जी खबरों का सहारा भी ले रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को एक फोटो ट्वीट की जिसमें राज्य की सड़कों को खराब बताते हुए उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ट्वीट पर जवाब हेते हुए ट्वीट किया कि हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना…पहले दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्य प्रदेश ले आए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनावी राज्य में कोई मुद्दा नहीं है और सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार द्वारा किये गए चौमुखी विकास कार्यों से वह हताश हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में देखा कि राज्य के सागर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली और पहली बार मतदाता बनी लड़कियों में से 90 फीसदी ने भाजपा का समर्थन किया.