Top Stories
पीएम ने अपना किस्सा सुनाकर बताया कि वो बीजापुर क्यों आए
बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा कि, ‘मैं बीजापुर से पिछड़े और कमजोर होने का टैग हटाने आया हूं।’ पीएम ने कहानी सुनाने के अंदाज में कहा कि, ‘मैं पढ़ने-लिखने में अच्छा नहीं था और कुछ मुझसे भी कमजोर बच्चे थे, लेकिन मास्टर जी कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाते थे जिससे वे आगे बढ़ें।’
पीएम मोदी ने बच्चों के जरिए जिले को बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘कमजोर और पिछड़ों को प्रोत्साहन दिया जाए तो वो तेजी से आगे बढ़ते हैं और उन्होंने ऐसा होते देखा है
पीएम ने मंच से ही कहा कि, ‘वो बीजापुर को एक विकसित जिले के रूप में देखना चाहते हैं और बीजापुर के आगे से पिछड़े और कमजोर होने का टैग हटाना चाहते हैं इसीलिए वो यहां आए हैं। पीएम मोदी ने बीजापुर से ही देशभर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है।