ईद से पहले पीएम मोदी देंगे बीजेपी-आरएसएस के बड़े नेताओं को डिनर, 2019 चुनाव पर होगा मंथन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात्रि भोज पर बीजेपी, आरएसएस और संघ के आनुषंगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों से अपने आवास पर मिलेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीजेपी और संघ के पदाधिकारी हरियाणा के सूरजकुंड की बैठक में हिस्सा लेने आए है। मिशन लोकसभा 2019 की रणनीति तैयार करने की दृष्टि से इस बैठक को काफी महत्व दिया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि आरएसएस के सर कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी आज इस बैठक को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक के अंतिम दिन कल हिस्सा ले सकते है। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता एवं संघ के प्रमुख प्रचारक एवं उसके आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में हर दिन 4 सत्र होंगे और सत्र को संघ से जुड़े नेता संबोधित करेंगे।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में कांग्रेस समेत विपक्षी दल महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं और उपचुनावों में लगातार हार के बाद भाजपा विपक्ष की एकता की काट खोजने में लगी है। सम्मेलन में सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे जो विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे कि भाजपा और संघ के बीच तालमेल को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। बैठक में संघ से जुड़े संगठनों के कामकाज पर विचार किया जायेगा और आगे की रूपरेखा तय की जा सकती है