Top Stories

पीएम मोदी और डच पीएम रूट ने किया एलान, भारत और नीदरलैंड मिलकर साफ करेंगे नदियां

नई दिल्ली। जल प्रबंधन के क्षेत्र के दिग्गज देश नीदरलैंड ने भारत के साथ मिलकर नदियों से प्रदूषण दूर करने के लिए रणनीतिक साझेदारी करने का फैसला किया है। जल पर मंत्रिस्तरीय मौजूदा संयुक्त कार्य समूह को भी विस्तार दिया जाएगा।

पीएम मोदी और डच पीएम रूट ने द्विपक्षीय सहयोग पर दिया बल

Ads by Jagran.TV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने विगत शुक्रवार को वर्चुअल बैठक की थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग और संबंध मजबूत करने के उपाय करने पर बल दिया है। बतौर डच प्रधानमंत्री रूट का यह लगातार चौथा कार्यकाल है। पिछले ही महीने उनकी पीपुल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी (वीवीडी) को चौथी बार विजयश्री मिली है।

जल के क्षेत्र में भारत-डच की साझेदारी बेहद मजबूत

जल के क्षेत्र में भारत-डच की साझेदारी बेहद मजबूत, विविध और आपसी लाभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 से यह पद संभालने के बाद से गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है।

2017 में पीएम मोदी और रूट ने मिलकर नदी साफ करने पर सहमति जताई थी

2017 में नीदरलैंड्स की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और रूट ने मिलकर नदी साफ करने पर सहमति जताई थी। इसका एक तिहाई हिस्सा समुद्र तल से नीचे है। नीदरलैंड दुनिया का सबसे संरक्षित डेल्टा है।

Related Articles

Back to top button