Madhy PradeshTop Stories

ऑनलाइन पैमेंट के नाम पर पेट्रोल पंप संचालकों को लगाया लाखों का चूना, आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। कहते हैं चोर कितना भी शातिर क्यों न हो आखिर में एक न एक दिन पकडा ही जाता है। ऐसे ही एक शातिर ठग को पकडने में भोपाल पुलिस को सफलता मिली है। बताया जाता है कि आरोपी ने अपने शातिराना अंदाज से राजधानी भोपाल समेत आसपास के पेट्रोल पंपों पर ऑनलाइन पैमेंट कर पंप संचालकों को लाखों रूपए का चूना लगाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय आरोपी नितिन बाला साहब पवार पिता बालासाहब गोमा जी पवार निवासी हीरामणी रोड त्रिमूती नगर पंचवटी नासिक महाराष्ट ने भोपाल के मिसरोद पेट्रोल पंप पर 14 जून 2019 को 10 हजार तीन सौ रूपए का डीजल डलवाया और भुगतान एटीएम कार्ड मशीन के माध्यम से किया गया। पंप संचालक को अपने साथ हुई ठगी पता जब चला जब उसने भुगतान का मिलान किया। पता चला कि आरोपी ने भुगतान करते समय रूपए वापस अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। उक्त ठगी की शिकायत मिसरोद थाने में की गई। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने बैंक से एटीएम खाता धारक का नाम व पता लगाकर आरोपी को पकडने एक टीम गठित कर नासिक महाराष्ट भेजा गया। जहां आरोपी पुलिस पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस पूछताछ में अरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी विजय सूर्यवंशी, भिडे नाशिक एवं अन्य तीन साथियों जलगांव वालों की इनोवा कार से आकर घटना को अंजाम दिया।

चार दिन में 53 पेट्रोल—पंपों को बनाया निशाना —
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने व बैंक डिटेल निकलवाने पर पता चला कि महाराष्ट राज्य के गिरोह द्वारा 14 जून 2019 से 17 जून 2019 तक चार दिन में 53 पेट्रोल—पंपों पर ऑनलाइन पैमेंट कर ठगी की गई। भोपाल में 07 पेट्रोल पंप, मंडीदीप में 01 पेट्रोल पंप, देवास में 02 पेट्रोल पंप, सीहोर में 06 पेट्रोल पंप, आष्टा में 02 पेट्रोल पंप, सोनकच्छ में 02 पेट्रोल पंप, उज्जैन में 04 पेट्रोल पंप, इंदौर में 11 पेट्रोल पंप, महू में 01 पेट्रोल पंप, सिंगरोल में 01 पेट्रोल पंप, खरगोन में 05 पेट्रोल पंप, बडवाह में 01 पेट्रोल पंप, ओंकारेश्वर में 01 पेट्रोल पंप, खंडवा में 01 पेट्रोल पंप पर व सनावद में 07 पेट्रोल पंप पर इसी प्रकार से दस हजार तथा दस हजार तीन सौ की राशि का डीजल लेकर एटीएम कार्ड से पेमेंट कर धोखाधडी कर अपने खाते में वापस पैसे लिए गए।

Related Articles

Back to top button