Top Stories

पेट्रोल के बढ़ते दामों से राहत के लिए राज्य वैट घटाएं, नीति आयोग का सुझाव

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार रास्ते तलाश रही है. इस बीच नीति आयोग ने राज्यों से वैट घटाकर राहत देने की अपील की है. सरकार के थ‍िंक टैंक के अनुसार राज्यों के पास वैट घटाने की क्षमता है. ऐसे में उन्हें वैट घटाकर आम आदमी को राहत देनी चाहिए.

नीति आयोग के वाइस चेयरमेन राजीव कुमार ने कहा, ”केंद्र और राज्य सरकार, दोनों ही टैक्स में कटौती कर सकती हैं. पेट्रोल पर वैट घटाना राज्यों के लिए ज्यादा आसान है, क्योंकि वे उत्पाद की वैल्यू के आधार पर उस पर टैक्स लगाते हैं. ऐसे में राज्य केंद्र सरकार के मुकाबले आसानी से टैक्स घटा सकते हैं और राहत दे सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए यह जरूरी है कि वे 10 से 15 फीसदी की कटौती जरूर करें. इसी दर में वह अपना राजस्व भी ले जा सकते हैं. राजीव ने कहा कि अगर राज्य ऐसा कदम नहीं उठा रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि वे जरूरत से ज्यादा लालची हो रहे हैं.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कच्चे तेल की कीमतों में हो रही इस बढ़ोतरी का सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता दिख रहा है.

इसकी वजह से देश में शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.83 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में यह 85.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में 80.47 रुपये और चेन्नई में 80.80 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

डीजल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. दिल्ली में शुक्रवार को डीजल ने 68 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुंबई में यह 73.20 रुपये पर पहुंच गया है. अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो कोलकाता में 71.30 रुपये और चेन्नई में 72.58 रुपये प्रति लीटर आपको चुकाने पड़ रहे हैं. पिछले 11 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. शुक्रवार 12वें दिन भी इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिला है.

Related Articles

Back to top button