Top Stories

आज रात 12 बजे से पट्रोल-डीजल दो रूपए मंहगा

दिल्ली। शुक्रवार को बजट 2019 में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से पट्रोल-डीजल दो रूपए मंहगा हो गया है। आज रात 12 बजे से नईं कीमत लागू होगी। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, रोड-इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस 1-1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा। अब शनिवार से लोगों को दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त खर्च करना होगा। इसके साथ ही सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी हुई।

दिल्ली में पेट्रोल पर 17.98 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगती है। यह अब बढ़कर 18.98 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा देश के कई राज्यों व शहरों में स्थित नगर निगम भी अपनी तरफ से सेस लगाते हैं, जिससे इसकी असल कीमत में और इजाफा होने की उम्मीद है। डीजल पर 38.20 रुपये प्रति लीटर बेस प्राइस लगता है। यह डीलर को 38.48 रुपये में मिलता है। फिर इसमें 13.83 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 2.49 रुपये डीलर कमीशन, वैट 9.47 रुपये लगता है। इस हिसाब से लोग 64.27 रुपये चुका रहे हैं। वहीं अब इसमें एक रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त राज्यों और नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले सेस के तौर पर पैसा देना होगा।

Related Articles

Back to top button