डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, जानिए आज के दाम
डीजल और पेट्रोल की कीमतों (Diesel, Petrol Price) में बढ़ोतरी पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। लगातार 13 दिनों की वृद्धि के बाद बुधवार को डीजल के दाम बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया। पेट्रोल की कीमतों पर लगातार छह दिनों की वृद्धि के बाद स्थिरता आई है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.9० रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं।
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी और डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे और जबकि मुंबई में 2० पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए थे