Madhy PradeshMediaTop Stories

सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पंकज शर्मा सोमवार को संभालेंगे दायित्व

— कमलनाथ की तरह शिवराज के मीडिया सलाहकार भी दिल्ली से ही थे

 

(कीर्ति राणा)

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार-पत्रकार पंकज शर्मा सोमवार 2 दिसंबर को दिल्ली में अपना दायित्व संभालेंगे।वे दिल्ली से ही भोपाल के जनसंपर्क सहित संबंधित विभागों के संपर्क में रहेंगे।शर्मा का एमपी पीसीसी से न कोई ताल्लुक रहेगा न ही वे मप्र कांग्रेस की वर्किंग में हस्तक्षेप करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग मप्र द्वारा मीडिया सलाहकार के रूप में उनकी पदस्थापना संबंधी आदेश जारी होने के बाद से यह गलतफहमी बनी हुई थी कि उनका पीसीसी में भी दखल रहेगा। यह भ्रम भी इसलिए फैला कि कमलनाथ सीएम के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं।
वर्षों तक नवभारत टाइम्स के पत्रकार रहने के दौरान कांग्रेस बीट देखने वाले पंकज शर्मा, पूर्व सीएम-केंद्रीय मंत्री (स्व)अर्जुन सिंह के प्रिय रहे हैं, वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं। मूल रूप से इंदौर निवासी और क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र रहे शर्मा का नाम कभी इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में भी चला था। शर्मा ने कहा मेरे कार्य दायित्व को लेकर अभी कमलनाथ जी से विस्तार से चर्चा नहीं हुई है लेकिन उन्हें यह जानकारी है कि मैं भोपाल को अपना मुख्यालय नहीं बना सकता। 24 अकबर रोड या मप्र शासन जहां कार्यालय तय करे वहां से नियमित संपर्क में रह सकता हूं, और फिर अब ई मेल, वीडियो कांफ्रेसिंग जैसे माध्यम से कहीं से भी संपर्क में रहा जा सकता है।वैसे नियमित वर्किंग राज्य का जनसंपर्क विभाग ही करेगा।

-भाजपा के वक्त भी दिल्ली से ही मीडिया सलाहकार

शिवराज सिंह के मीडिया सलाहकार रहे जीवीएल नरसिम्हा राव 

भाजपा शासन में भी शिवराज सिंह के मीडिया सलाहकार के रूप में कुछ वक्त काम देखने वाले जीवीएल (गुंटूपल्ली वेंकटा लक्ष्मी) नरसिम्हा राव का भोपाल में ऑफिस जरूर था लेकिन वे भी दिल्ली से ही मीडिया मैनेज करते थे। मूल रूप से वैंकया नायडू से जुड़े रहे नरसिम्हा राव को यह दायित्व नायडू की सिफारिश पर ही मिला था। जब उमा भारती सीएम रहीं तब (स्व) अरुण जेटली से जुड़े रहे देवरतन शर्मा दिल्ली में उनके ओएसडी के साथ ही मीडिया सलाहकार का काम भी देखते थे।

Related Articles

Back to top button