Top StoriesWorld

अमेरिका में पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक!

अमेरिका ने पसकिस्तान के नागरिकों को विजा देने से इंकार की सभांवनाए जताई हैं इसकी वजह है पाकिस्तान द्वारा अमेरिका में बिना विजा रह रहे नागरिको को वापस ना लेना। अमिरिका की चेतवानी के बाद पाकिस्मान ने अपने रवैया में सुधार न​ही किया,जिसकी वजह से अब अमेरिका ने कई तरह के प्रतिबंध पाकिस्तान पर लगा दिए।

जानकारी के अनुसार अमेरिका में कई पाकिस्तानी नागरिक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहे है जिससे अमेरिका काफी परेशान है, अमेरिका सरकार ने पाकिस्तान से इस तरह अवैध रहे है नागरिको को देश वापस बुलाने की बात कही थी,लेकिन पाकिस्तान से अपने ही नागरिकों को लेने से इंकार कर दिया। इस बात से अमेरिका सरकार में नाराजगी है और उसने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे पाकिस्तान नागरिकों पर वीजा देने पर प्रतिबंध लग सकता है। अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले अमेरिका में मौजूद पाक दूतावास के अधिकारियों को वापस करना पड सकती है। हालंकि अभी अमेरिका सरकार ने पाकिस्तान दूतावास के काम को प्रभवित नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button