पी. चिदंबरम को सीबीआई ने हिरासत में लिया
दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई के मुख्यालय ले जाया गया है। सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। इसके अलावा अब ईडी उनसे पूछताछ कब करेगी यह ईडी और सीबीआई मिलकर तय करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के वकील द्वारा बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अग्रीम जमानत की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अग्रीम जमानत अर्जी को खारीज कर दिया। उसके बाद ही यह तय हो गया था कि सीबीआई पी. चिदंबरम को अब पूछताछ के लिए गिरफतार करेगी। लेकिन देर शाम पी. चिदंबरम कांग्रेस कार्यालय पंहुचकर प्रेस कांफ्रेस करते और बोलते है कि वेा भाग नही रहे है वो कानून का सम्मान करते है। इसके बाद जब पी. चिदंबरम जोरबाग स्थित घर पहुंचते है तो उनके पीछे से सीबीआई के अधिकारी वहां पंहुच जाते है। सीबीआई को अंदर जाने के लिए गेट नहीं खोला गया। सीबीआई के अधिकारी घर की दीवार फांद कर अंदर घुसना पडा। अब देखना होगा कि कब तक सीबीआई पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ करती है और उन्हें कब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी है। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किए है और जांच की जा रही है।