हमारे टमाटर भले ही सड जाए पर पाकिस्तान नहीं भेजेंगे
— मप्र के पेटलावद टमाटर पाक मे काफी पंसद
— झाबुआ जिले के किसानों का गुस्सा
पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सारा देश गुस्से में है,इसी के चलते देश के किसानों ने अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के किसानों ने यह फैसला किया कि वे अपने पेटलावद टमाटर पाकिस्तान नहीं भेजेंगे,(पेटलावद टमाटर पाकिस्तान में बहुत मशहूर है और वहां लोग इसे काफी पसंद करते हैं)। उन्होंने यह भी कहा भले ही हमारे टमाटर सड़ जाए या फिर हमको टमाटर फेंकने पड़े लेकिन हम यह टमाटर पाकिस्तान बिल्कुल नहीं भेजेंगे, जहां पर आतंकवादियों को पनाह दी जाती है और उनको सपोर्ट किया जाता है।
झाबुआ के किसानों ने यह भी कहा भारत के हर नागरिक को ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए और और हम सरकार के साथ खड़े हैं। इस फैसले से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है ,लेकिन इसके बावजूद किसान देश के लिए या नुकसान उठाने के लिए तैयार है। किसानों से उन व्यापारियों को सबक लेना चाहिए जो देश के लिए पाक से व्यापारिक रिश्ते समाप्त नहीं कर रहे हैं।