Madhy PradeshNationalTop Stories

भेल भोपाल के अफसरों ने किया था नेहा का मोबाइल हैग!

— नेहा की आत्महत्या के बाद परिवाजों ने लगाए आरोप 

मध्यप्रदेश। भेल भोपाल में अकाउंट्स नेहा की आत्महत्या के ममाले में उसके परिजनों ने वरिष्ठ अफसरों पर नेहा का मोबाइल हैग कर उस प्रतिाडित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई कराने की मांग भी की है। नेहा के परिजनों द्वारा भेल भोपाल के अफसरों पर आरोप लगाने के बाद इस मामले में अब जांच की दिशा भेल भोपाल की तरफ हो गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक नेहा चौकसे के परिजनों ने कहा है कि जब नेहा भोपाल भेल युनिट में पदस्थ थी उसी समय कुछ वरिष्ठ अ​फसरों ने उसके मोबाइल को ​हैग कर लिया था और उसे लगातार प्रताडित कर रहे थे जिसकी वजह से नेहा काफी परेशान थी। नेहा जब तबदला होकर भेल की हैदराबाद यूनिट चली गई तब भेल भोपाल के यह अफसर उसे प्रताडित करते रहे,जिसकी वजह से ही नेहा ने आत्महत्या की है।

नेहा ने अपने सुसाइड नोट में भी लिखा है कि भोपाल भेल युनिट के उसके वरिष्ठ अफसरो ने उसका मोबाइल हैग किया है। जिसकी वजह से वह परेशान हो गई है। नेहा ने आत्महत्या करने से पहले मोबाईल कॉल रिकार्ड होने और हैग करने की शिकायत सायबर सेल को भी की थी। इसके अलावा जब नेहा भेल भोपाल में पदस्थ थी तब उन्होंने इसकी शिकायत कई बाद भेल प्रबंधन से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button