बाजार पर भी कमजोर रुपये का असर, सेंसेक्स 154 और निफ्टी 62 अंक गिरकर बंद
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद गिरावट के साथ हुआ है. रुपये में जारी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है.
कमजोर रुपये और कच्चे तेल के चलते मंगलवार को सेंसेक्स 154.60 अंक गिरकर बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ यह सूचकांक 38,157.92 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.
निफ्टी की बात करें, तो इसमें भी गिरावट का सिलसिला बना हुआ है. मंगलवार को निफ्टी ने 62.05 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. इस गिरावट के बूते यह सूचकांक 11,520.30 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर 41 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए. इस दौरान टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते मंगलवार को बाजार की हल्की शुरुआत हुई. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 38300 के पार खुलने में कामयाब रहा. वहीं, निफ्टी भी 11500 के पार खुला है.
सेंसेक्स ने 9.89 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़त के साथ यह 38322.41 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें तो यह भी 6.80 अंकों की बढ़त के साथ 11575.60 के स्तर पर खुला.