दशहरे पर इन वजहों से बिगड़ा निवेशकों का मूड, सेंसेक्स 464 अंक टूटा
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने 400 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों और हैवीवेट शेयरों का असर बाजार बंद होने तक बना रहा.
शुक्रवार को एच-1बी वीजा को लेकर खड़ी हुई चिंताएं, रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अर्निंग और एनबीएफसी क्राइसिस ने निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर किया है. इसकी वजह से आज बाजार में गिरावट का ही दौर बना रहा.
सेंसेक्स ने 463.95 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट रही. निफ्टी-50 150 अंकों की गिरावट के साथ 10,303.55 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान सन फार्मा, आईटीसी, कोटक बैंक और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, एचसीएल टेक, यस बैंक और एचडीएफसी के शेयर टूटे है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सुबह से ही गिरावट का दौर बना हुआ था. कारोबार बंद होने के दौरान भी इनमें गिरावट बनी रही. बंद होने के दौरान रिलायंस के शेयर 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.