शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स 38800 और निफ्टी 11700 के पार खुला
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन की शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 32.76 अंकों की गिरावट के साथ 38657.34 के स्तर पर करोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह 10 अंकों की गिरावट के साथ 11666.80 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा है.
हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार थोड़ा मजबूत होना शुरू हो गया है. फिलहाल (10.05AM) निफ्टी 43.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,720.55 के स्तर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह 124 अंक बढ़कर 38,814.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, डॉ. रेड्डी, एचसीएल टेक और पावरग्रिड के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, यस बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट:
डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी जारी है. शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले और नीचे आया है और यह 70.91 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है. यह रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने 17 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस गिरावट के चलते रुपया 71 पर पहुंच गया है.