आम आदमी भी कर सकता है आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
अब आम जनता भी (c-VIGIL App) के जरिए आचार संहिता के दौरान अगर कोई उम्मीदवार, पार्टी या कोई सरकारी कर्मचारी आचार संहिता का उल्लंघन करता है,तो इस एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकती है। ये एप, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता के लिए विकसित किया गया है, ये एप सभी एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड की जा सकती है।
बता दे कल 10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया और कल से ही आचार संहिता लग चुकी है। वैसे तो इलेक्शन कमिशन हर राज्य में अपने पर्यवेक्षक को नियुक्त करता है, लेकिन चुनाव इतने बड़े इलाकों में होते हैं कि हर जगह इन पर्यवेक्षक के द्वारा नजर रख पाना मुमकिन नहीं। इसलिए चुनाव आयोग ने c-VIGIL तैयार की है जिसके माध्यम से आम जनता भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है।
शिकायत दर्ज कराते वक्त अगर आप नहीं चाहते कि आपका नाम सार्वजनिक तौर पर सामने आए तो एप में यह ऑप्शन है कि आप अपना नाम गुप्त रख सकते हैं।आपकी शिकायत पर चुनाव आयोग जो कार्रवाई करेगा उसको चुनाव आयोग अपने खर्चे पर न्यूज़पेपर में पब्लिश करेगा ताकि आपको यह जानकारी मिल पाए कि आपके द्वारा की गई शिकायत पर कोई एक्शन हुआ है या नहीं।